बसपा के पूर्व सांसद व सपा के पूर्व मंत्री हुए भाजपा में शामिल

विजय बहादुर सिंह
भाजपा में शामिल हुए नए सदस्यों के साथ महेंद्र पांडेय व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी में जाने का क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। आज बसपा के पूर्व सांसद, सपा के पूर्व मंत्री समेंत अन्‍य नेताओं और अवकाश प्राप्‍त आइएएस अफसर भाजपा में शामिल हुए।

बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आज एक सादे समारोह में प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के सामने हमीरपुर से बसपा के पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह, सपा के पूर्व मंत्री प्रो. रामआसरे कुशवाहा व उनके समर्थकों के अलावा रिटायर्ड आइएएस विनीता कुमार ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

इस मौके पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा को आत्मसात करते हुए बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे है। साथ ही नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी लोग लगातार भाजपा के साथ जुड़ते जा रहें हैं।

इसके अलावा कई राजनैतिक दलों का भाजपा को समर्थन देना भी जारी है। इसी कड़ी में मिहिर सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र नागर ने भी अपना समर्थन उन्‍हें सौंपा हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने अब जारी की 46 लोकसभा के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, जयंत सिन्‍हा, नरेंद्र तोमर समेंत कई दिग्‍गजों को भी मिला टिकट

सदस्‍यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव प्रदेश सह प्रभारी गोरधन झड़फिया, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर एवं गोविन्द नारायण शुक्ला व अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।