लड़का पीछा करे तो भागो नहीं पत्थर उठाओ, आंख दिखाओं खुद ही जाएगा भाग: राज्‍यपाल

राज्‍यपाल
राज्यपाल के साथ सेल्फी लेतीं छात्राएं।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/बाराबंकी। यूपी की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा महकमे का हाल देखने पहुंचीं राज्यपाल ने बालिकाओं को निडर बनने को प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि मसौली थाने में कहा, लड़का पीछा करे तो, भागो नहीं पत्थर उठाओ..आंख दिखाओं वह खुद ही भाग जाएगा।

वहीं मसौली थाने में भी जीजीआइसी बाराबंकी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसौली के विद्यार्थियों से बात की। राज्यपाल ने शिक्षकों से महिला पुलिस कर्मियों को स्कूलों में आमंत्रित करने को कहा, ताकि छात्राओं का हौसला बढ़ सके। जीआइसी की छात्रा वर्षा चंद्रा ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ गीत सुनाया। केजीबीवी की छात्राओं ने भी बालिका शिक्षा पर समूहगान प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी से ग्रस्त बच्ची को लिया गोद, ये बातें भी कही

राज्यपाल ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा और पुलिस की सामाजिक सुरक्षा में भूमिका पर चर्चा की। इस दौरान आनंदी बेन ने अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से समाज को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाने के लिए मिलजुल कर कार्य करने की अपील की।

यह भी पढ़ें- पद एंव गोप‍नीयता की शपथ के साथ आनंदीबेन पटेल बनीं UP की 34वीं राज्यपाल

वहीं सीएचसी बड़ागांव में राज्यपाल के आगमन की जानकारी पहले से होने के कारण सबकुछ दुरुस्त मिला। साथ ही राज्‍यपाल ने बड़ागांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। परिसर में सहजन का पौधा भी रोपा। रामनगर के लोधेश्‍वर महादेवा ऑडोटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का हाल जाना। इस दौरान रामनगर विधायक शरद अवस्थी, हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, डीएम डॉ. आदर्श सिंह, सीडीओ मेधा रूपम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- जुबिली कॉलेज में छात्र सम्‍मेलन का शुभारंभ कर बोले दिनेश शर्मा, छात्रों को मिले रोजगारपरक शिक्षा