अमेठी: पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मिले अजय कुमार, कहा सड़क से संसद तक पीड़ित परिवार के लिए लड़ेगी कांग्रेस

शिवरतनगंज थाने
राम औतार के परिजनों से मुलाकात करते अजय कुमार लल्लू।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अमेठी। हाल ही में अमेठी के शिवरतनगंज थाने में हिरासत के दौरान जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मिलने गुरुवार को कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ मृतक के घर पहुंचें। राम औतार पासी के परिजनों से मुलाकात करने के साथ ही अजय कुमार ने उनसे संवेदना व्‍यक्‍त की। साथ ही आश्‍वासन देते हुए कहा कि सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्‍याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी।

पुलिसिया हिरासत और फर्जी मुठभेड़ के नाम पर लोगों को जा रहा मारा

परिवार से मुलाकात करने के बाद अजय कुमार लल्‍लू ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर सीधे निशाना साधते हुए मीडिया से कहा कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजाक बनकर रह गयी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसके जिम्मेदार हैं। एक राजनीति के तहत पुलिसिया हिरासत और फर्जी मुठभेड़ के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेठी में पुलिस हिरासत में मारे गए रामऔतार का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक लड़ा जाएगा। कांग्रेस इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है।

कांग्रेस नेता ने उठाएं ये सवाल, मांग भी की

इस दौरान अजय कुमार ने सवाल उठाते हुए भी कहा कि हिरासत में मारे गए राम औतार के हत्यारोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ अबतक मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार क्‍यों नहीं किया गया। इसके अलावा अब तक शासन व प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात क्यों नहीं की? और न हीं उन्‍हें आर्थिक मद्द की। साथ ही कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि रामऔतार की हत्‍या के पीछे अमेठी के भाजपा नेता भी शामिल हैं, इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का सरकार मुआवजा दे।

शिवरतनगंज थाने

बताते चलें कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना निवासी राम औतार पासी की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में एसपी अमेठी ख्याति गर्ग ने शिवरतनगंज एसओ व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा खुद राम औतार के घर मंगलवार को पहुंचीं थीं और परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही योगी सरकार को निशाने पर लिया था।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर बसपा सुप्रीमो बनते ही बोलीं मायावती, कांग्रेस और पंडित नेहरू ही हैं कश्‍मीर समस्या की मूल जड़

परिवार से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में आज पीसीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर प्रदीप सिंघल, राकेश मिश्रा ,सुनील कुमार, अजहरुल हक, दुर्गेश, प्रदीप तिवारी, विनय सरोज, परमानंद मिश्रा, रऊफ, राजू गुर्जर, अशोक सैनी व अन्‍य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- पति-पत्‍नी कर रहें थे कुछ ऐसा, मासूम ने नकल में पीछे से कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो हुआ वॉयरल, आप भी देखें