CM योगी के पौधारोपण के बाद प्रदेश भर में शुरू हुआ पौधारोपण महाकुंभ

पौधारोपण महाकुंभ
पौधारोपण करते सीएम योगी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ के जैतीखेड़ा में हरिशंकरी का रोपण कर पौधारोपण महाकुंभ अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधारोपण के महाकुंभ का शुभारंभ हो गया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाने के अभियान पौधारोपण महाकुंभ का शुक्रवार को शुभारंभ किया। इसके बाद राजधानी और आसपास के जिलों में भी अभियान वृहद स्‍तर पर शुरू हुआ। लोहिया अस्‍पताल में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- UP कैबिनेट: गौवंश पालकों को 30 रुपए प्रतिदिन भत्ते सहित इन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानें धारा 370 पर क्‍या बोले योगी

प्रदेश भर में हो रहे पौधरोपण की संख्‍या को साथ ही साथ अपडेट भी किया जा रहा है। पौधरोपण महाकुंभ में रोपित किए जाने वाले पौधों के लिए वन विभाग ने ऑनलाइन अपडेशन की व्‍यवस्‍था भी की है। सभी जिलों से पल-पल लगने वाले पौधों की जानकारी अपलोड की जा रही है। बाराबंकी में 12 बजे तक 27 लाख पौधें रोपे जा चुके हैं।

वहीं इस संबंध में वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने कहा कि आज अगस्त क्रांति का ऐतिहासिक दिन है। आज 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के बाद यह विश्व कीर्तिमान बन गया। वर्ष 2022 तक प्रदेश में वनाच्छादन को 15 फीसदी करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि अगले वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखें।

यह भी पढ़ें- मध्यस्थता विफल होने पर अयोध्या में बोले योगी, महाभारत से पहले भी हुए थे कई प्रयास

मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष ही वन विभाग को एक दिन में 22 करोड़ पौधे रोपने का टास्क दिया था। विभागीय मंत्री दारा सिंह चौहान समेत पूरे विभाग ने इस टास्क को चुनौती के रूप में स्वीकार पूरे साल मिशन मोड पर लगे रहे। विभागाध्यक्ष से लेकर फील्ड में तैनात सबसे निचले पायदान के कर्मचारियों तक ने दिन रात एक कर आज उस टास्क को पूरा कर दिया। इसके साथ ही आज हम सबने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें- UP में सड़क दुर्घटना में दो सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत, CM योगी ने व्‍यक्‍त किया दु:ख