जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के बादीगाम, शोपियां में हुई मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। जबकि मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को पुलिस को खुफिया तंत्रों से हथियारों से लैस आतंकियों के एक ग्रुप के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने दक्षिणी कश्मीर में शोपियां जिले के बादिगाम गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।  तलाशी अभियान के दौरान रात के करीब 11 बजे सुरक्षाबल गांव में आगे बढ़ रहे थे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने आतंकियों की गोली का जवाब देते हुए आस-पास के मकानों से करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर उनके ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने आतंकियों से कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी फायरिंग करत रहे।

यह भी पढ़ें- JK: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

गुरुवार रात के 11 बजे से शुरु हुई फायरिंग शुक्रवार भोर चार बजे आतंकियों ने तेज कर दी। सुबह के सात बजे के आस-पास आतंकियों के तरफ से अंतिम गोली चली। फायरिंग रुकने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने घटना स्थल की तलाशी ली तो उनको वहां पर तीन आतंकियों के शव मिले।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बादीगाम, शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को पुलिस और सुरक्षबलों की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एसाल्ट राइफलें और एक पिस्तौल मिला है। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।

वहीं मुठभेड़ के दौरान एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद व एक अन्य पुलिसकर्मी मंजूर अहमद जख्मी हो गए। बडगाम में शहीद हुए एसपीओ अल्ताफ अहमद को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ट्रक से कश्‍मीर जा रहे चार आतंकियों को किया ढेर, दो जवान घायल