जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ट्रक से कश्‍मीर जा रहे चार आतंकियों को किया ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-श्रीनगर हाईवे
मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद ट्रक। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नगरौटा क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। वहीं ट्रक से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी से सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल बान टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर आज सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक ट्रक में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का समूह जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जा रहा था। सुरक्षाबलों ने ट्रक को नाके पर रोक चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान ट्रक में सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और जंगल की तरफ भाग निकले, जिसके बाद जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया, जबकि एसओजी के दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में अखनूर के कुलदीप राज (32) और नील कासिम बनिहाल रामबन के मोहम्मद इशाक मलिक (40) शामिल हैं। घायल जवानों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल

वहीं जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के किनारे नगरोटा में सेना के कैंप की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुठभेड़ के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया। जिस ट्रक में आतंकी आए थे, उसका नंबर जम्मू-कश्मीर का है।

जम्‍मू जोन के आइजी मुकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि आज सुबह पांच बजे चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक गया, लेकिन ट्रक चालक वहां से भाग गया। ट्रक की तलाशी ली गई और उसी दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू हुई। मुठभेड़ तीन घंटे चली, जिसमें चार आतंकी मारे गए और हमारे दो पुलिसकर्मी घायल हुए।

आइजी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। ये बड़े आतंकी थे यह उनके हथियार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रक का चालक फरार हो गया है। सीआरपीएफ हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। मुठभेड़ के बाद उधमपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरानगर सेक्टर में रातभर बरसाए गोले, दो नागरिक घायल