सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में मार गिराए अल बदर के दो आतंकी

अल बद्र
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आंतकवादी अल बदर आतंकी संगठन से जुड़े थे।

मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शहर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शहर के बाहरी इलाके खोनमोह में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर: आतंकियो के ग्रेनेड हमले में पांच नागरिक घायल, पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए अलबदर के तीन आतंकी

तलाशी के दौरान आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों की चौकियों पर गोलियां चलाने के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान अल बदर के आतंकी के रूप में हुई है।

इससे पहले रविवार को एलओसी से लगे पुंछ में पुलिस और सेना ने मिलकर आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की थी। इलाके में काफी संख्या में हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। पुंछ में एक आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।