गुजरात में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप के झटके
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोन संकट और ताउते तूफान के बीच गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक अमरेली के पास आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप में किसी प्रकार की हानी की कोई खबर नहीं है।

इसके अलावा गुजरात के राजकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। इस भूकंप से भी जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि दोनों ही जगह भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत रहीं, कई जगाहों पर तेज भूकंप आने की आशंका से लोग अपने घरों से बाहर निकल भागे।

यह भी पढ़ें- असम में आया तेज भूकंप, सड़कों पर दरारें तो क्षतिग्रस्‍त हुई इमारतें, घरों से बाहर भागे लोग

इसी बीच तूफान ताउते को लेकर गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान की वजह से आज और कल गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं। वहीं मछुआरों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है।

इधर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में ताउते तूफान और भी खतरनाक हो सकता है। ये तूफान आज गुजरात के तट से टकरा सकता है और 18 मई को इसके पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरने की संभावना है।