जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

रानीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को खुफिया तंत्रों से इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों ने रानीपोरा इलाके के क्वारीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर और तलाशी अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी ले रहे थे तो आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकी समूह से संबद्ध है इसका पता नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर

गौरतलब है कि बीते दिन कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुरुवार रात सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई थी। दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिनों में पांच मुठभेड़ें हुई हैं, जिसमें सात आतंकवादियों का खात्मा किया गया है।