साइकिल से स्‍कूल जा रही दसवीं की छात्रा को ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ने कुचला, दर्दनाक मौत

दसवीं की छात्रा
सदफ राशिद। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। बेहतर भविष्‍य के सपने लिए स्‍कूल जा रही हाईस्‍कूल की एक छात्रा की आज गोसाईगंज इलाके में ट्रैक्‍टर ने कुचलकर जान ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद लापरवाह चालक ट्रैक्‍टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रैक्‍टर को कब्‍जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर 15 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

बताया जा रहा है कि गोसाईगंज के रसूलपुर टिकिनिया निवासी रुखसान के पति की करीब आठ साल पहले मौत हो गयी थी। पति की मौत के बाद रुखसाना किसी तरह अपनी पांच बेटियों को पाल रहीं हैं। रुखसाना की 15 वर्षीय बेटी सदफ राशिद गोसाईगंज स्थित रामपाल इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा थी। आज सुबह करीब आठ बजे सदफ साइकिल से स्‍कूल जाने के लिए घर से निकली थी। सदफ के भटानी गांव के पास पहुंचने पर ईंट लादकर तेज गति से आए एक ट्रैक्‍टर ने उसे रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- खड़ी ट्रैक्‍टर में घुसी बाइक, दो दोस्‍तों की दर्दनाक मौत, एक की हुई थी दो माह पहले शादी, हेलमेट लगाए होते तो बच जाती जान

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों को जुटता देख चालक ट्रैक्‍टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बेटी की मौत की खबर लगते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी रोष था, गांववालों का कहना था कि स्‍थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन इलाके में हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस इसके बावजूद तेज रफ्तार, डग्‍गामार व ओवरलोडिंग कर चलने वाले वाहनों पर लगाम नहीं लगाती है।

दूसरी ओर पुलिस छात्रा के चाचा मोहम्‍मद शारिक की तहरीर पर ट्रैक्‍टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है।