माछिल सेक्‍टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, फिर मारा आतंकी

पाक सेना ने अरनिया सेक्टर में बीती रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों और रिहायशी बस्तियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी आधी रात से शुरू होकर सुबह करीब सात बजे तक चली।

यह भी पढ़ें- फायरिंग में बलिया का जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो पाक सैनिक

इस संबंध में बीएसएफ के अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि आधी रात को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतं‍की घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना के जवानों ने तुरंत एक्‍शन लेते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- पाक की ओर से भारत में घुस रहा था आतंकी, सेना ने मार गिराया

आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि पाक की ओर से गोलीबारी में साई, त्रेवा और जबाउल गांवों में एक मंदिर, दो मकान और तीन गौशालाओं को काफी क्षति पहुंची है।

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को भी जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक सैनिकों ने फायरिंग की थी। सीमा पार से हुई गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह