सुरक्षाबलों ने श्रीनगर मुठभेड़ में ढेर किए लश्कर के तीन आतंकी, गोला-बारुद बरामद

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों के एक जाइंट ऑपरेशन के तहत बुधवार को श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ संगठन से जुड़े थे।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था तभी आंतकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों की तरफ से भी फायरिंग की गई।पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में BSF की कार्रवाई में मारे गए तीन पाकिस्तानी तस्कर, 180 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद

इस पूरे मामले को लेकर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ‘मंगलवार रात पुलिस को खबर मिली थी कि श्रीनगर के नौगाम में तीन-चार आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन संपन्न हुआ, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। इन आतंकवादियों के पास से एके-47 और दो पिस्तौल बरामद हुए हैं’।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ों में जैश कमांडर समेत मार गिराए चार आतंकी