पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद

शोपियां मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य के रूप में हुई है। वहीं आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के चांदगाम इलाके में आतंकवादी छिपे हैं। इसके बाद आधी रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने को घेर लिया और बाहर आने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद बुधवार को तड़के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में जैश के छह आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

इस संबंध में कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था। इनके पास से दो एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद