हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान शहीद जवानों को PM मोदी ने श्रद्धांजलि देकर कहा, बहादुरी और बलिदान कभी नहीं जाएगा भुलाया

हंदवाड़ा

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए है। जिसे लेकर रविवार को प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही पीएम ने कहा कि सेना के जवानों के पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा, ‘‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने पूरे लगन से देश की सेवा की और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक कार्य किए। उनके परिजन और दोस्तों से सहानुभूति प्रकट करता हूं।’’

यह भी पढ़ें- J-K: हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल व मेजर समेत पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर

वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि हंदवाड़ा में जवानों और सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना दुखद और परेशान करने वाला है। उन्होंने आंतकियों से लड़ने में अदम्य साहस का परिचय देते हुए बड़ा बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान और साहस कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। “मैं हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”

बता दें कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को स्‍थानीय मीडिया को बताया कि उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल