श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर के दो आतंकी

मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराया। इस कार्रवाई एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौरी के रूप में हुई। दूसरे आतंकी की पहचान अनंतनाग जिले के आदिल हुसैन के रूप में हुई है। आदिल साल 2018 में पाकिस्तान चला गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये वही आतंकियों का ग्रुप है, जो सोपोर मुठभेड़ के बाद से फरार हो गया था।

इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बेमिना में देर रात हुई मुठभेड़ में दो आतंकी को मारा गया है। हमले के लिए पाकिस्तान के हैंडलर्स ने अनंतनाग के रहने वाले आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था। ये सभी 2018 से पाकिस्तान में थे और अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में थे। तीनों मारे जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक त्वरित मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मारा गया। एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट आई।’ सुरक्षाबलों को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के तीन जवान घायल

कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर