आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए देर रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक की ओर से हुई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान के शहीद होने के साथ ही तीन जवान घायल हो गए हैं। पाक की इस हरकत का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक के दो सैनिक मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की गोलाबारी, मिला तगड़ा जवाब
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक फायरिंग में शहीद जवान का नाम बिजेन्दर बहादुर सिंह है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विद्या भवन नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। देर रात पाक की ओर से फायरिंग शुरू हुई थी। फायरिंग में हैवी मॉर्टार भी दागे गए। बीएसएफ ने भी लगातार फायरिंग का जवाब दिया। जिसमें पाक के दो सैनिक मारे गए। वहीं पाक की ओर से हुई गोलाबारी में तीन सैनिकों के साथ ही स्थानीय नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल
रिपोर्ट के अनुसार पाक ने 24 घंटे में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पहले गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के अखनूर क्षेत्र के परगवाल सेक्टर में ब्राह्मण बेला और रायपुर सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। ये गोलाबारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में की।
वहीं पाक सेना ने पुंछ के मानकोट, सब्जियान और दिग्वार क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा स्थित भारतीय चौकियों पर दिन में 4 बजे के बाद फिर से गोलाबारी की थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से हाल के दिनों में कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।
मालूम हो कि पाक की ओर संघर्ष विराम का उल्लंघन उस समय किया गया जब कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने नौगाम के अरीगाम इलाके में अबू इस्माइल और उसके एक साथी को मुठभेड़ में मार गिराया। इस्माइल लश्कर-ए-तौयबा का टॉप कमांडर था और उसी ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें- PAK की हर ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत: रक्षा मंत्री