ISI के संरक्षण में कराची में छिपा है अल-जवाहिरी !

Zawahiri

आरयू वेब टीम।

दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में से एक और अल-कायदा का नेता आयमान अल-जवाहिरी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में कराची में छुपे होने की पूरी संभावना होने की बात अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है।

पहली बार आई जवाहिरी के ठिकाने की रिपोर्ट

न्यूजवीक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2001 में अमेरिकी सुरक्षा बलों की ओर से अल-कायदा को अफगानिस्तान से खदेड़ने के बाद पाकिस्तान की आईएसआई अल-जवाहिरी को आईएसआईएस संरक्षण दे रहा है।

यह भी पढें- ISI की करतूत थी इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस हादसा, डेढ़ सौ लोगों ने गंवाई थी जान

न्यूजवीक के मुताबिक आज उसका ठिकाना कराची है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि अल-कायदा प्रमुख के छुपने के ठिकाने के बारे में कोई रिपोर्ट आई है।

लादेन का है उत्‍तराधिकारी

बता दें कि जवाहिरी ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी है। सीआईए के शीर्ष अधिकारियों में से एक रहे बू्रस राइडेल ने पत्रिका को बताया। राइडेल पिछले चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व मामलों के शीर्ष सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ऐबटाबाद (पाकिस्तान)  जहां लादेन मारा गया था। वहां पाई गई कुछ सामग्री सहित अच्छे-खासे संकेत हैं कि वह यहां छिप सकता है। उस जगह वह काफी सहज महसूस करेगा। क्‍यों कि अमेरिकी वहां आकर उसे नहीं पकड़ सकते। राइडेल ने पत्रिका को बताया कि कराची में अमेरिका की ओर से वैसी छापेमारी करने के लिए बेहद मुश्किल  जगह होगी।