पाकिस्‍तान की नई पैंतरेंबाजी, अब कुलभूषण जाधव से उगलवाया भारत के खिलाफ जहर

कुलभूषण जाधव

आरयू इंटरेनशल डेस्‍क। 

कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले दिनों जाधव की मां और पत्‍नी के साथ पाकिस्‍तान में होने वाली बदसलूकी के बाद पाक ने एक बार फिर नया पैंतरा अपनाया है। इस बार पाक ने आश्‍चर्यजनक तरीके से कुलभूषण जाधव से न सिर्फ पाक की तारीफ करवाई है, बल्कि भारत के खिलाफ जहर भी उगलवाया है।

पाक ने एक वीडियो जारी कर इस कारनामें को अंजाम दिया है। पाक की आरे से जारी वीडियो में जाधव कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वह अभी भी नौसेना के अधिकारी है।

इतना ही नहीं वीडियो में डरी हुई मां और पत्‍नी का जिक्र करते हुए जाधव ने इसके पीछे भारतीय अधिकारियों का हाथ बताया। कुलभूषण जाधव ने कहा कि मां को सेहतमंद देखकर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई।

यह भी पढ़ें- मां और पत्‍नी से मिले जाधव, पाक ने वीडियो जारी कर जताया एहसान

वहीं पाक की ओर से जारी इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की आलोचना शुरू हो गयी है। पाक की हरकातों पर निगांह रखने वाले विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर दबाव देकर कथित वीडियो बनवाया है। इस तरह के वीडियो से पाक इंटरेनशनल लेवल पर अपनी छवि को फायदा पहुंचाना चाहता है।

यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव पर बयान देकर विवाद में घिरे नरेश अग्रवाल, बैकफुट पर आए

बताते चलें कि जाधव को लेकर पाकिस्तान लगातार यह आरोप भारत पर लगा रहा है कि कुलभूषण जाधव भारत की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। साथ ही उन्‍हें बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया है। वहीं भारत की तरफ से लगातार यह साफ कहा जा रहा है कि जाधव नेवी से अवकाश प्राप्‍त होकर इरान में अपना व्यवसाया करने गए थे। वहीं से पाकिस्तान ने उसका अपहरण कर लिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने पूछा देश में घूम-घूमकर पाक के खिलाफ बयान देने वाले प्रधानमंत्री किन रिश्‍तों के चलते है अब खामोश