कुलभूषण जाधव पर बयान देकर विवाद में घिरे नरेश अग्रवाल, बैकफुट पर आए

विवाद में घिरे नरेश अग्रवाल

आरयू वेब टीम। 

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल कुलभूषण जाधव पर दिए एक बयान से विवादों से घिर गए है। विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उनके बयान को शर्मसार करने वाला बताया तो सुब्रह्मण्यम स्वामी ने माफी न मांगने पर संसद सदस्यता खत्‍म करने की मांग तक कर डाली। विवाद बढ़ता देख नरेश अग्रवाल ने न सिर्फ अपने सुर बदले, बल्कि अपने बयान पर सफाई भी दी।

यह भी पढे़ं- विवादित बयान पर केशव मौर्या ने कहा नरेश अग्रवाल को बर्खास्‍त करें सपा

बता दें कि राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। पाक जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में केवल जाधव की बात नहीं बल्कि उनकी भी बात होनी चाहिए।

उनके इस बयान की केवल बीजेपी ने ही आलोचना नहीं की बल्कि खुद उनकी पार्टी ने भी इस बयान की निंदा की। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उनके बयान को शर्मसार करने वाला बताया तो सुब्रह्मण्यम स्वामी ने माफी न मांगने पर संसद सदस्यता की जाने की मांग कर डाली, जिसके बाद नरेश अग्रवाल ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए बोले कि ‘पाकिस्तान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, वहां मिलिट्री और आईएसआई का राज चलता है।

हमें पाकिस्तान से मानवीयता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि हमें उसके आतंकियों के साथ कड़ा रवैया अपनाना चाहिए। पाक की जेलों में बंद सभी हिंदुओं का मुद्दा उठाना चाहिए, सिर्फ कुलभूषण जाधव का नहीं।

यह भी पढे़ं- अखिलेश की समाजवादी पार्टी है असली, 90 प्रतिशत MLA, MLC साथ: रामगोपाल