आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राज्यसभा में देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल अपने बयान पर लगातार घिरते जा रहे है। नरेश अग्रवाल पर हमला बोलते हुए आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
यह भी पढ़ें- किसानों की खुदकुशी और मायावती के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में किया हंगामा
अपने एक बयान में केशव मौर्या ने नरेश अग्रवाल को मनोचिकित्सक से इलाज कराने की राय देते हुए कहा कि उन्हें संसद जैसी मर्यादित संस्था से त्यागपत्र दे देना चाहिए। सपा नेता के इस बयान से राम भक्त आहत हैं, यह देश अपने आराध्य का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। डिप्टी सीएम ने बयान के लिए राम नरेश अग्रवाल से सदन व देश से माफी मांगने की बात कही है। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी से नरेश अग्रवाल को पार्टी से भी बर्खास्त करने की मांग की है।
बताते चलें कि नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में कहा था कि 1991 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई ‘रामभक्त’ जेल गए थे। उस समय कई स्कूलों को भी अस्थाई जेल बना दिया गया था। ऐसी ही एक जेल में वह खुद भी गए थे। उन्होंने वहां की दीवार पर ‘रामभक्तों’ द्वारा लिखी हुई दो लाइन देखी थी। उन्हीं दो लाइनों को उन्होंने सदन में सुनाया था। जिसके बाद से हंगामा मचा है, हालांकि रामनरेश अपने बयान पर खेद जता चुके हैं।