आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी मां और पत्नी का पाकिस्तान में हुए अपमान को लेकर आज कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार का पाकिस्तान के साथ दोहरा रवैया अब पूरी तरह साफ हो गया है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी ने कहा कि कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी मां और पत्नी की पाकिस्तान के जेल में उनकी चूडि़यां, मंगलसूत्र व बिन्दी तक उतरवा दिया गया। इसके बाद भी बड़ी-बड़ी बात करने वाली मोदी सरकार खामोश हैा।
यह भी पढे़ं- मां और पत्नी से मिले जाधव, पाक ने वीडियो जारी कर जताया एहसान
अपने बयान में पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जहां पूरे देश में घूम-घूमकर पाकिस्तान के विरोध में बयान देते हैं और देश की जनता को राष्ट्रवाद की शिक्षा देते हैं। वहीं पाकिस्तान के साथ इनका रिश्ता अब जगजाहिर हो गया है। दूसरों को पाकिस्तान के साथ रिश्ता निभाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री को अब देश की जनता के सामने यह बताना चाहिए कि आखिर किन रिश्तों और मजबूरियों के चलते कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ पाकिस्तान द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार पर मौन साधे हैं।
इस मामले में मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीयता और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान के इतने बड़े दुस्साहसिक कुकृत्य पर मौन क्यों है, जनता इसका जवाब जानना चाहती है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान के साथ अपनी छद्म कूटनीति एवं विदेश नीति पर श्वेत पत्र जारी करें।
यह भी पढे़ं- अब जाधव को फांसी देने के लिए पाक न्यायालय में दायर हुई याचिका
वहीं सिराज मेंहदी ने यह भी दावा किया है कि सच्चाई तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। यही कारण है कि 56 इंच का सीना अब भारतीयता और राष्ट्रवाद के नाम पर छोटा पड़ता नजर आ रहा है।