आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
लंबे इंतजार के बाद आज पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने विदेश मंत्रालय में अपनी मां और पत्नी से मुलाकात की। 30 मिनट की इस मुलाकात में जाधव की मां व पत्नी के साथ भारत के उप उच्चायुक्त भी मौजूद रहें। हालांकि सरहद पार कर बेटे से मिलने पहुंची मां शीशे की दीवार पार नहीं कर सकीं।
बता दें कि कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्ससे नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्हें शीशे के पीछे से अपनी मां और पत्नी से बात करनी पड़ी। पाकिस्तान सरकार ने इस मुलाकात के दौरान कई कैमरे लगा रखे थे। 22 महीने बाद हुई मुलाकात के दौरान एक मां अपने बेटे को छू नहीं सकी।
यह भी पढे़ं- ICJ कोर्ट में जाधव केस की जल्द होगी सुनवाई, पाक अपने बचाव की तैयार कर रहा रणनीति
पाक ने मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है। मीडिया में आए फुटेज में जाधव का परिवार, भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और पाकिस्तानी महिला अधिकारी सहित विदेश मंत्रालय के परिसर में प्रवेश करता हुआ दिखा है। फुटेज में सभी कार्यालय के भीतर जाते और उनके पीछे दरवाजा बंद होते दिखा।
जाधव का परिवार आज ही दुबई के रास्ते इस्लामाबाद पहुंचा। जाधव अपने परिवार के पहुंचने से पहले ही विदेश मंत्रालय में मौजूद थे। इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि जाधव पहले से वहां मौजूद थे, या उन्हें यहां लाया गया। वहीं जाधव की मां और पत्नी ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया का अभिवादन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढे़ं- ICJ ने अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर लगाई रोक