कश्‍मीर में घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, फिर मारा आतंकी

बड़गाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर में आज भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे थे। उसी समय सैनिकों ने आतंकियों को सीमा पार से घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा। जिसे रोकने के लिए सेना ने कार्रवाई शुरु कर दी।  इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

यह भी पढ़े- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह

बता दें कि पिछले चार दिनों में उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ों के दौरान 14 आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने मीडिया को बताया था कि पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी की आड़ में कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं नौगाम सेक्टरों, बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामुला के उरी सेक्टर में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर कई आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर

मिली जानकारी के अनुसार सेना के उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा था कि घुसपैठ की चारों कोशिशों में पाकिस्तानी बलों ने भारी क्षमता वाले तोपखाने की गोलाबारी के इस्तेमाल सहित तमाम तरीके से सक्रिय मदद मुहैया कराई।

यह भी पढ़े- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी

शुक्रवार को भी उरी सेक्टर में छह आतंकियों और आज गुरेज में एक आतंकी को ढेर करने के साथ सेना ने उत्तरी कश्मीर में लगभग 15 दिनों से भी कम समय में घुसपैठियों की आठ कोशिशें विफल कर दिया है।