जम्‍मू–कश्‍मीर जा रहे BSF के दस जवान लापता, हड़कंप

दस जवान लापता

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के दस जवानों के लापता होने की खबर हड़कंप मच गया है। यह जवान पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से जम्मू के लिए निकले थे। सभी जवान 83वीं बटालियन में तैनात थे और आर्मी स्पेशल ट्रेन से निकले थे।

बताया जा रहा है कि बीएएफ जवान वर्धमान और धनबाद रेलवे स्टेशनों के बीच लापता हो गए जिनकी तलाश जारी है। ट्रेन जब उत्तर प्रदेश के मुगलसराय पहुंची तो यहां अधिकारियों ने जीआरपी में उनकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम

इस संबंध में बीएसएफ के एसआइ सुखबीर सिंह की ओर से बताया गया कि वे लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 83वीं बीएन बटालियन के बीएसएफ जवानों को लेकर आर्मी स्पेशल ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उक्‍त ट्रेन वर्धमान व धनबाद स्टेशन पर रुकी थी। जब धनबाद स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई तो उन्होंने जवानों की गिनती की जिसके बाद पता चला कि दस जवान कम हैं।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले में आठ जवान शहीद, पांच घायल दो आतंकी भी ढेर

उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने उनसे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। ट्रेन बुधवार की शाम मुगलसराय पहुंची जिसके बाद उन्होंने यहां जीआरपी की तहरीर देकर सेना के दस जवानों के लापता होने के संबंध में एफआइआर दर्ज करवायी, जिसके बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर जवानों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- चोरी की दो हाइटेक कारबाइन के साथ BSF का जवान चढ़ा ATS के हत्‍थे, आतंकियों से संबंध का शक

सुखबीर सिंह ने तहरीर में बताया है कि आशंका है कि जवान वर्धमान से लापता हुए हैं। वहीं लापता होने वाले जवानों में शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- BSF जवान तेज बहादुर की पत्‍नी ने लगाए आरोप पति को गिरफ्तार कर किया जा रहा प्रताडि़त