जम्‍मू–कश्‍मीर को फिर दहलाने की कोशिश सेना और पुलिस ने किया नाकाम, बरामद किए 14 किलो विस्फोटक

ग्रेनेड से हमला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर को एक बार फिर दहलाने की आतंकवादियो की कोशिश को सुरक्षाबलों व पुलिस के संयुक्‍त ऑरेशन ने नाकाम कर दिया है। खुफिया एजेंसियों की चौकसी के कारण बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने जम्मू बस स्टैंड के नजदीक एक बस से 14 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार यह बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी। विस्फोटक के साथ दो लोगों को भी हिरास्त में लिया गया है। जो कि बस के ड्राइवर व कंडक्टर बताए जा रहे हैं। विस्फोट सामग्री के साथ नक्शा भी बरामद हुआ है जिसमें बस स्टैंड, एयरपोर्ट और बड़ी ब्राह्मणा सैन्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि बिलावर से बस में लाई गइ यह विस्फोटक सामग्री जम्मू में आतंकवादियों तक पहुंचाई जानी थी। खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई। बस जैसे ही जम्मू केसी थिएटर के नजदीक पहुंची, सेना ने उसे घेर लिया। तलाशी लेने पर उसमें से 14 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। यह विस्फोटक सामग्री पैकेट में बंद थी।

यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑपरेशन के दौरान कठुआ से 40 किलो विस्‍फोटक बरामद

पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि यह पैकेट उन्हें बिलावर से चलते हुए एक महिला ने दिया था। उन्हें कहा गया था कि जम्मू बस स्टैंड पहुंचने पर एक व्यक्ति उनसे यह पैकेट ले लेगा। इसके लिए उन्हें 200 रूपये भी दिए गए थे।

इससे पहले वह व्यक्ति ड्राइवर व कंडक्टर तक पहुंचता और यह विस्फोटक सामग्री हासिल करता, सेना ने पहले ही विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। हो सकता है कि यह कार्रवाई होते देख वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया हो। सेना द्वारा विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए ड्राइवर व कंडक्टर को पुलिस की एसओजी टीम को सौंप दिया है। उनकी पहचान विक्रम और विजय के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, सेना ने बरामद विस्फोटक सामग्री भी पुलिस को सौंप दी है। विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर व कंडक्टर की सूचना के आधार पर बिलावर में संदिग्ध महिला की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में IED ब्‍लास्‍ट कर सैन्य काफिला उड़ाने की कोशिश, नौ जवान घायल