आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया है। आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार की शाम आइईडी विस्फोट कर सेना के काफिले को उड़ाने की कोशिश की। विस्फोट में नौ सैनिकों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के ईदगाह अरिहल के पास से जब सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स का काफिला गुजर रहा था तो ठीक उसी समय आइईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें वाहन का अगला केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्लास्ट के बाद सैनिकों ने भी मोर्चा संभाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी। ब्लास्ट उस समय हुआ जब करीब शाम 5.30 बजे इस इलाके से सेना का मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन गुजर रहा था। ब्लास्ट की चपेट में मोबाइल पेट्रोलिंग गाड़ी आ गई।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए जैश के तीन आतंकी, जवान शहीद, नागरिक की भी मौत, रोकी गई इंटरनेट सेवा
हमला होने के तुरंत बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और हवा में गोलियां चलाईं। हमले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों मौके पर भेजा गया। यह जगह, 14 फरवरी को हुए हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
मालूम हो कि पुलवामा में ही 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वैन के जरिए आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।