दलित किसान की निर्मम हत्‍या पर भड़के अखिलेश, कहा राज्‍यपाल को दी रिपोर्ट फिर भी नहीं बदले हालात

दलित किसान
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दो दिन पहले प्रतापगढ़ में हुई 33 वर्षीय दलित किसान विनय कुमार सरोज की निर्मम हत्‍या को लेकर मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर वेला गांव निवासी विनय कुमार सरोज का हाथ-पैर काटकर जिंदा जलाने की घटना को लेकर अखिलेश ने आज अफसोस करते हुए मीडिया से कहा कि निर्मम हत्याकांड से जनता सहम गयी है। दलित की इस नृशंस हत्या से इलाके में सामाजिक तनाव भी व्याप्त है, लेकिन दो दिन बीतने के बाद पुलिस इतने संगीन मामले में भी हत्‍यारों को पकड़ने में नाकाम है।

अखिलेश ने यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते ही उन्‍होंने राज्यपाल से मिलकर उन्हें राज्य में निर्दोष लोगों की हत्याओं एवं बच्चियों से बलात्कार एवं हत्या की रिपोर्ट सौंपी थी। राज्यपाल की ओर से त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा थी, लेकिन हालात बिल्‍कुल भी नहीं बदले, बल्कि प्रतापगढ़ में एक दलित की निर्ममतापूर्वक हत्‍या कर दी गयी। यूपी में बेखौफ अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहें हैं।

मुलाकात के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- यूपी की बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍यपाल से मिले अखिलेश, कहा लखनऊ में बैठकें तो जिलों में हो रहीं हत्‍याएं

वही सपा अध्‍यक्ष ने हाल के दिनों की कुछ घटनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि पिछले 12 जून की रात मनोज कुमार शुक्ला निवासी धारा रोड, अयोध्या का अपहरण कर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। उनका शव गोंडा में रेलवे ट्रैक पर मिला जो क्षत-विक्षत था। अपराधी पकड़ से बाहर है। प्रयागराज में झूसी के चक हरिहरन तिराहा पर सुबह साढ़े सात बजे जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पर गोलियां बरसाई गईं। आठ शूटरों ने 25 सेकेंड में कई राउंड गोलियां चलाईं। बाराबंकी के रामनगर इलाके में अमराई गांव में 21 साल की गर्भवती युवती रजनी देवी का शव छप्पर में लटका मिला। संडीला (हरदोई) के ग्राम मीतो निवासी 65 वर्षीय अंबर की लाश लहूलुहान हाल में बरामद हुइ। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुर गांव में एक युवती से दो लोगों ने दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें- यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्‍यक्ष की आगरा कचहरी में गोली मारकर हत्‍या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही कमजोरों और बच्चियों की हत्याओं की बाढ़ आ गई है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण की वारदातें नहीं होती है। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं निंदनीय हैं। समाज के सभी वर्गों में भय है।

वहीं आज जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज प्रतापगढ़ जाकर दलित विनय कुमार सरोज की हत्या की जांच करने के साथ ही उसके पीड़ित परिवारीजनों से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती के अलग होने पर बोले अखिलेश, साइंस का स्टूडेंट रहा हूं, कई बार सफलता नहीं मिलती, लेकिन कमी लग जाती है पता