जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं इसलिए योगी कर रहे अयोध्‍या से चुनाव प्रचार की शुरूआत: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के 14 नवंबर से निकाय चुनाव के प्रचार की शुरूआत अयोध्‍या से करने पर कांग्रेस ने आज निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार झूठ, फरेब एवं जुमलों के आधार पर चल रही है। साथ ही धार्मिक उन्माद में भी कहीं पीछे नहीं है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा “महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण“

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता कृष्णकांत पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि अभी हाल ही में योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों में से अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट का दौरा किया था। अब दोबारा निकाय चुनाव की शुरूआत फैजाबाद से करने की घोषणा साबित करती है कि सरकार बनने के आठ महीने बीत जाने के बाद भी इनके पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है।

यह भी पढ़ें- हिंदुत्‍ववादी मुद्दे पर अगला चुनाव लड़ने वाली है बीजेपी: मायावती

इसलिए जहां यूपी के तमाम शहर न सिर्फ समस्‍याओं से ग्रस्‍त है, बल्कि दौरों से भी वंचित है वहां न जाकर फिर से फैजाबाद से चुनाव अभियान की शुरूआत करना कहीं न कहीं इनकी नाकामयाबी और चुनाव को धार्मिक उन्‍माग के रंग में रंगने की कोशिश को दर्शाता है। प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि एंटी स्‍क्‍वॉएड के नाम पर प्रदेश भर की जनता को भ्रमित करने वाली सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षा महिलाओं में व्याप्त है।

जनता की समस्‍याओं को दूरे करने की जगह बना रहे भाजपा की चुनावी रणनीति

वहीं अपने बयान में किसानों की बात करते हुए कृष्‍णकांत पाण्‍डेय ने कहा कि बुंदेलखण्‍ड के साथ ही कर्ज के बोझ से त्रस्त किसान हापुड़ में भी आत्महत्या कर रहा है। प्रदेश का किसान कर्ज के बोझ से उबर नहीं पाया है। किसान और आम जनता पूरी तरह से त्रस्‍त है, लेकिन इनकी समस्‍याओं को दूर करने की जगह मुख्‍यमंत्री निकाय चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति बनाने में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें- पुष्‍पक विमान से आए भगवान राम, योगी ने की आरती