काफिला रोकने पर प्रियंका ने जिस स्‍कूटी से तय की थी दूरी, अब लखनऊ पुलिस ने उसका काटा 61 सौ का चालान

प्रियंका स्‍कूटी
कांग्रेस विधायक के साथ स्कूटी से जातीं प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा स्‍कूटी से रिटायर्ड आइपीएस अफसर एसआर दारापुरी के आवास जाने के दौरान ट्रैफिक के कई नियम तोड़ने की बात रविवार को सामने आयी है। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने चालक व प्रियंका द्वारा हेलमेट नहीं पहने समेंत अन्‍य नियमों को तोड़ने के आरोप में स्‍कूटी का 61 सौ रुपए का चालान काटा है।

स्‍कूटी गोमतीनगर के विनीत खंड निवासी राजदीप सिंह की बतायी जा रही है। जिसे कल बिना हेलमेट कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे और एसआर दारापुरी के आवास जाने के दौरान प्रियंका ने उसी स्‍कूटी के पीछे बैठकर कुछ दूरी तय की थी। नियमों के मुताबिक इस दौरान प्रियंका ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।

अब यूपी पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से धारा 133 मोटर अधिनियम के तहत स्‍कूटी को 61 सौ का चालान जारी किया गया है। आरोप है कि वाहन संख्या यूपी 32 एचबी 8270 से प्रियंका को लेकर विधायक धीरज गुज्जर पॉलीटेक्निक चौराहे के आगे तक गए थे। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया।

पुलिस की ओर से बिना हेलमेट ड्राइविंग, ट्रैफिक नियम तोडऩे, मानक के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए चालान काटा गया है।

यह भी पढ़ें- SPCT का वीडियो ट्विट कर बोलीं प्रियंका, भाजपा ने इस कदर घोला जहर कि अफसरों को संविधान की कद्र ही नहीं

बताते चलें कि शनिवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम बाद प्रियंका कार्यालय से कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू, प्रमोद कृष्‍णम, मुकेश सिंह चौहान व अन्‍य के साथ अपने काफिले से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी की बीमार पत्‍नी से मिलने इंदिरानगर स्थित उनके आवास जाने के लिए निकलीं थीं।

इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उनकी गाड़ी गोमतीनगर में फन मॉल के पास जबरदस्‍ती रोककर पूछताछ शुरू कर दी थी। प्रियंका ने तर्क दिया कि वह कोई जुलूस नहीं निकाल रहीं, किसी के घर मिलने जा रही हैं। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। जिससे नाराज प्रियंका कार से उतरीं और कुछ दूर पैदल चलने के बाद विधायक धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी पर बैठकर पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचीं। फिर उतरकर पैदल चलने लगीं।

यहां महिला सीओ ने उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन, वह रुकी नहीं। इस दौरान पुलिस धकियाती रही लेकिन प्रियंका जूझती रही, और फिर कार्यकर्ताओं के साथ करीब पांच किलोमीटर की पैदल ही यात्रा करते हुए दारापुरी के घर पहुंचीं थीं।

यह भी पढ़ें- मायावती को यूपी पुलिस का जवाब, जंगलराज अतीत की बात, दो साल में मारे गए 103 अपरा‍धी

वहीं पुलिस द्वारा बदसलूकी करने पर प्रियंका समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष व्‍याप्‍त हो गया था। प्रियंका ने लखनऊ पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिसकर्मी ने न सिर्फ उनको धक्‍का दिया, बल्कि गला भी दबाया था। इस मामले को लेकर अभी कांग्रेसजनों का गुस्‍सा कम भी नहीं हुआ था कि यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने समेत यातायात नियम तोड़ने के अन्‍य आरोप लगाकर उस स्‍कूटी का चालान कर दिया जिससे उन्‍होंने सफर किया था।

यह भी पढ़ें- अपराधियों पर मेहरबान यूपी पुलिस नागरिकों को परेशान करने में है माहिर: प्रियंका