CAA के समर्थन पर मायावती ने विधायक को किया BSP से निलंबित, SPCT मेरठ पर भी कि कार्रवाई की मांग

धार्मिक विवाद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावाती ने रविवार को मुस्लिमों के समर्थन में दोहरा कदम उठाया है। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर जहां उन्‍होंने बसपा विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं एसपीसिटी मेरठ द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को धमकाने व पाकिस्‍तान भेजने का वीडियो वॉयरल होने पर एसपीसिटी पर कार्रवाई की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने दोनों ही मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी है।

यूपी की पूर्व सीएम ने आज एसपीसिटी मेरठ के मामले में ट्विट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय है ना कि पाकिस्तानी अर्थात सीएए व एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के एसपी सिटी मेरठ द्वारा उनके प्रति सांप्रदायिक भाषा/टिप्पणी करना अति निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण।

उन्‍होंने आगे लिखा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिये और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर उनको तुरंत नौकरी से बर्खास्त करना चाहिये। बीएसपी की यह मांग है।

यह भी पढ़ें- CAA: मेरठ पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल, SP ने अभद्र भाषा के साथ जनता को दी पाकिस्‍तान जाने की हिदायत

यहां बताते चलें कि एसपीसिटी मेरठ की हरकतों की वजहें से शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी भाजपा व योगी सरकार पर हमला बोला था। जबकि वीडियो वॉयरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्‍या में लोग एसपी सिटी की अभद्र भाषा व कार्यप्रणाली को लेकर उन्‍हें निशाने पर ले रहें हैं।

यह भी पढ़ें- SPCT का वीडियो ट्विट कर बोलीं प्रियंका, भाजपा ने इस कदर घोला जहर कि अफसरों को संविधान की कद्र ही नहीं

वहीं अपने तीसरे ट्विट में मायावती ने आज कहा कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के एमपी व एमएलए आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्‍य प्रदेश के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन पर पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें- #CABProtest: जामिया इलाके में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बसों में लगाई आग, कैंपस में घुसी पुलिस, लगे संगीन आरोप

इसके अलावा मयावाती ने अपने चौथे व अंतिम ट्विट में कहा कि बसपा ने सबसे पहले इसे (सीएए) विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।

बताते चलें कि सीएए व एनआरसी को लेकर कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी समेत देशभर के तमाम छोटे-बड़े संगठन व पार्टियों के अलावा मुस्लिम व अन्‍य समुदाय के लोग भी विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज