मायावती की सरकार व विपक्ष को सलाह, ”यूपी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करें तो बेहतर

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार से शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष राजनीति करने के बजाय जनहित और उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करे तो उचित होगा।

बसपा मुखिया ने आज एक्स के माध्यम से एक के बाद एक दो पोस्ट कर सरकार और विपक्ष को सलाह दी है। मायावती ने कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हुआ सत्र राज्य के समेकित व समग्र विकास तथा जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चाओं व अन्य जरूरी जिम्मेदारियों के निर्वहन के कारण प्रदेशहित में साबित होगा या फिर अन्य कारणों से औपचारिकता मात्र होकर ही रह जाएगा? सरकार व विपक्ष इस पर अवश्य ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा

वहीं अपने अगले पोस्ट में बसपा प्रमुख ने कहा कि देश की सर्वाधिक लगभग 25 करोड़ जनसंख्या वाला गरीब व पिछड़ा प्रदेश होने के नाते यूपी के समतामूलक विकास व प्रगति को लेकर केंद्र व यूपी सरकार की विशेष जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में सरकार व विपक्ष राजनीति कम व जनहित व यहां के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए समयबद्ध कार्य करें तो यह उचित।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, विपक्ष के सवालों का सामना नहीं करना चाहती योगी सरकार इसलिए सत्र का समय हुआ कम

मालूम हो कि विधानसभा का संचालन नई नियमावली से होगा। पिछले सत्र में पारित विधानसभा की नई नियमावली के तहत विधानसभा संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में BSP-कांग्रेस से छीना कार्यालय, सपा के ऑफिस का हुआ विस्‍तार, जानें वजह