कांग्रेस के DNA में ही कूट-कूटकर भरी दलित-पिछड़ों के प्रति नफरत: आकाश आनंद

आकाश आनंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कांग्रेस पर अकसर ही हमलावर रहने वाली बसपा सुप्रीमो के साथ अब बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आकाश ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की सोच ही मनुवादी है। दलितों से इस पार्टी के नेताओं को नफरत है।

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक के बाद एक चार ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे समाज से यह जो नफरत है उसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस पार्टी है। इनके डीएनए में ही दलितों और पिछड़ों के प्रति नफरत कूट-कूटकर भरी है। कांग्रेसी नेताओं की मनुवादी सोच ने ही आज समाज को इस कदर बांट दिया है कि, हमारे अस्तित्व से ही इन्हें नफरत है।

वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘द रेडिकल इन अम्बेडकर’ में लिखी इन लाइनों को पढ़कर खून खौल जाता है कि, कैसे बाबा साहेब की मृत्यु के बाद उनके शरीर को मुंबई लाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इजाजत तक नहीं दी थी और आखिरकार अनुसूचित जाति सुधार ट्रस्ट ने बाबा साहेब के अंतिम संस्कार का खर्च उठाया।

यह भी पढ़ें- छात्र की हत्‍या पर नाराजगी जता मायावती ने कहा, कांग्रेस सरकार बर्खास्‍त कर वहां लगाया जाये राष्‍ट्रपति शासन

अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि ग़ुस्सा आता है ये सोच कर की कैसे बाबा साहेब के परिनिर्वाण के 11 साल बाद भी कांग्रेस सरकारों ने उनकी याद में एक स्मृति चिन्ह तक नहीं लगने दिया। वे बाबा साहेब से इतनी नफरत इसलिए करते थे, क्योंकि वे बाबा साहेब के विचारों से डरते थे।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ने अपने चौथे ट्वीट में कहा कि उन्हें पता था कि आजाद भारत में बाबा साहेब से बड़ा विचारक कोई पैदा ही नहीं हुआ है इसलिए बाबा साहेब के विचारों को दबाने की हर संभव कोशिश कांग्रेसी सरकारों ने की। सूरज की रोशनी को जैसे रोका नहीं जा सकता वैसे ही बाबा साहेब के विचारों को भी रोकना असंभव है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बयान को मायावती ने बताया शर्मनाक, कहा, द्रौपदी मुर्मू का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं