छात्र की हत्‍या पर नाराजगी जता मायावती ने कहा, कांग्रेस सरकार बर्खास्‍त कर वहां लगाया जाये राष्‍ट्रपति शासन

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जालौर के एक स्‍कूल में हेड मास्‍टर के मटके से पानी पीने पर मास्‍टर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्‍सा दिखा रहें हैं। इसी क्रम में आज यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी ट्विट कर इस घटना पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार न सिर्फ बर्खास्‍त करने की मांग की है, बल्कि राजस्‍थान में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की बात भी कही है।

मायावती ने रविवार को ट्विट करते हुए कहा कि राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा में प्राइवेट स्कूल के नौ साल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने पर सवर्ण जाति के जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जितनी निंदा व भर्त्सना की जाए वह कम।

यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर दिया विपक्ष को झटका, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन, बोलीं अपने मूवमेंट को ध्‍यान में रख BSP ने लिया फैसला

साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि  राजस्थान में आएदिन ऐसी जातिवादी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार वहां खासकर दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों आदि के जान व इज्जत-आबरू की सुरक्षा करने में नाकाम है। अतः इस सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।