लखनऊ समेत चार जिलों के बदले BSA, राम प्रवेश को मिली राजधानी की जिम्मेदारी

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा विभाग से जुड़े पांच अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज और ललितपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं। राम प्रवेश को लखनऊ का बीएसए बनाया गया है, जबकि ललितपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल को पद से हटा दिया गया है। इनकी जगह हरिकेश यादव को ललितपुर के बीएसए के पद पर नियुक्त किया गया है।

आज किए गए तबादलों में राम प्रवेश लखनऊ के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। राम प्रवेश मौजूदा समय में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई के पद पर तैनात थे। अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं राहुल पवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पद पर नई तैनाती मिली है। राहुल पवार फिलहाल वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में चार IAS अफसरों का तबादला, प्रणता ऐश्‍वर्या को राज्य सड़क परिवहन में मिली जिम्‍मेदारी

इसी तरह उपासना रानी वर्मा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज बनाया गया है। मौजूदा समय में उपासना रानी वर्मा प्रयागराज के राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर बहरिया में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थी। इसके अलावा हरिकेश यादव को ललितपुर जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हरिकेश यादव अभी तक बाराबंकी में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर तैनात थे। वहीं ललितपुर जिले के बीएसए रहे रामपाल को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अफसरों का तबादला, देवेंद्र कुशवाहा को मिली अपर निदेशक PGI का चार्ज