कोर्ट में नहीं पेश की गयी ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट, ASI ने फिर मांगा तीन हफ्ते का समय

ज्ञानवापी मस्जिद

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंगलवार को फिर से एएसआइ सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं कर पाया। आज वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्‍वेश की अदालत में पेश होनी थी, लेकिन एक बार फिर एएसआइ ने ज्ञानवापी के किए गए सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए तीन हफ्तों का समय मांगा है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब सर्वे की रिपोर्ट जमा करने की तारीख को बढ़ाया गया है, इसके पहले भी कई बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। पिछले 18 नवंबर को कोर्ट ने एएसआइ की तरफ से मांगे गए 15 दिनों के वक्त की याचिका के बाद दस दिनों की मोहलत हिदायत के साथ दी थी।

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद में करीब सौ दिनों तक सर्वे कराया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग, एएसआइ के साइंटिस्ट और स्थानीय प्रशासन के लो शामिल रहे। सर्वे की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सबमिट हो जाने के बाद यह पता चल सकेगा कि ज्ञानवापी परिसर में आखिर है क्या?

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में ASI टीम को सर्वे के लिए मिला आठ हफ्ते का अतिरिक्त समय

गौरतलब है कि ज्ञानवापी में सर्वेक्षण का काम करीब महीने भर पहले ही समाप्त हो गया था। इसके बाद एएसआइ ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। अंतिम डेडलाइन 18 नवंबर को बढ़ाई गई थी, तब एएसआइ ने 15 दिन और मांगे थे। हालांकि,कोर्ट ने इसके लिए दस दिन की इजाजत दी थी। जिसकी समयसीमा 28 नवंबर को खत्म हो चुकी है। मगर आज फिर से एएसआइ ने तीन हफ्ते का समय मांग लिया है।

यह भी पढ़ें- अब बौद्ध धर्म गुरु ने किया सुप्रीम कोर्ट में दावा, ज्ञानवापी मस्जिद या मंदिर नहीं उनका मठ