मन की बात में बोले PM मोदी, “युवाओं को अव्यवस्था, अराजकता से चिढ़, जातिवाद व परिवारवाद को भी नहीं करते पसंद”

अंगदान
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। इस वर्ष 2019 के अपने आखिरी मन की बात कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए युवाओं पर खास फोकस किया। आज उन्‍होंने अपने प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में कहा कि हमारा युवा व्यवस्था में विश्‍वास करता है, उसकी अपनी राय भी है, और जब व्यवस्था सही से काम नहीं करती है तो उसके पास सवाल भी होते हैं। मैं इसे एक अच्छी बात मानता हूं।

वहीं देशभर में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज पीएम ने कहा कि युवाओं को अराजकता के प्रति नफरत है। अव्यवस्था, अराजकता के प्रति उन्हें चिढ़ है। जातिवाद, परिवारवाद जैसी अव्यवस्था को वो पसंद नहीं करते हैं। आने वाले दशक में आधुनिक भारत के निर्माण में युवा भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें- युवाओं को झूठा दिलासा दिलाने को भर्तियां निकालती है भाजपा सरकार, 69 हजार शिक्षक भर्ती भी काफी समय से अटकी

साथ ही रोजगार के मुद्दे पर भी आज पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पिछले दो साल में 18 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से करीब पांच हजार लोग अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे हैं और कई स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह महीनों में संसद के दोनों सदन बहुत ही उत्पादक रहे हैं। लोकसभा ने 114 प्रतिशत और राज्यसभा ने 94 प्रतिशत काम किया।

पीएम ने कहा कि वर्ष 2019 की विदाई के साथ हम न सिर्फ नए साल में बल्कि नए दशक में प्रवेश करेंगे। इस दशक में देश के विकास को गति देने में वे लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है।

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल पर बोली शिव सेना, हिंदू-मुसलमान में बंटवारे की कोशिश कर रही मोदी सरकार

अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा, “मेरा सुझाव है कि क्या हम स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को प्रोत्साहन दे सकते हैं? क्या उन्हें अपनी खरीदारी में स्थान दे सकते हैं?

यह भी पढ़ें- असम की जनता से प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील, कहा कोई नहीं छीन सकता आपका अधिकार