पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज

हाथरस गैंगरेप

आरयू वेब टीम। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से रवाना हुए। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनके काफिले को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया, जिसके बाद दोनों हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हो गए। इस दौरान राहुल व कांग्रेस के अन्‍य नेताओं के साथ पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की भी हुई। इस दौरान बेकाबू पुलिस के एक अफसर ने राहुल गांधी का कॉलर तक पकड़ लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता और आक्रोशित हो उठे। साथ ही जहां उन्हें रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है।

क्‍या केवल मोदी जी देश में चल सकते हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कि जब वे और उनकी बहन प्रियंका गांधी हाथरस जाने के लिए दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के बीच हाईवे पर थे तो उनके काफिले को रोका गया और उन्‍हें धक्‍का दिया, लाठीचार्ज किया गया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘अभी पुलिस ने मुझे धक्‍का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहिता हूं कि क्‍या केवल मोदी जी देश में चल सकते हैं? क्‍या सामान्‍य आदमी सड़क पर नहीं चल सकता, हमारे वाहन को रोका गया, इसलिए हमने चलना शुरू कर दिया।”

…यह कोई अपराध नहीं

वहीं मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं। यह कोई अपराध नहीं है। जो सरकार धर्म और रीति रिवाज की बात करती है। उनकी सरकार में एक पीड़िता लड़की को उसके धर्म के मुताबिक दाह-संस्कार नहीं कराया गया।

यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष

उन्‍होंने आगे कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी योगी सरकार को लेनी होगी, जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें, ये बंद होने चाहिए। यही स्थिति पिछले साल भी थी। पिछले साल तकरीबन इसी समय हम उन्नाव की बेटी की लड़ाई लड़ रहे थे। प्रदेश में हर रोज 11 रेप हो रहे हैं।

इस दौरान राहुल और प्रियंका के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि जिले में धारा 144 लागू है। जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पांच से अधिक लोग एक जगह इकठ्ठा होने पर रोक है। जिलाधिकारी पी लक्षकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जिले में पहुंचने की जानकारी से इनकार किया था। पी लक्षकार ने कहा था कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि जिले में मीडिया के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वीडियो संदेश जारी कर घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था।उन्होंने कहा था कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है। उन्होंने कहा कि क्या इस देश में बेटी होना गुनाह है?

यह भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप पीड़िता के जबरन अंतिम संस्‍कार पर भड़कीं प्रियंका ने CM योगी से मांगा इस्‍तीफा, कहा आपके शासन में सिर्फ अन्‍याय का बोलबाला