सात नहीं अब 17 दिन में SIT करेगी हाथरस कांड की जांच पूरी, सरकार ने दिए और दस दिन

हाथरस एसआइटी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश को हिलाकर रख देने वाले हाथरस हैवानियत कांड की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) सात नहीं, बल्कि अब 17 दिन में पूरी करेगी। आज जहां एसआइटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए दी गयी समय सीमा समाप्‍त हो रही है।

वहीं अब तक विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर जांच पूरी नहीं होने के चलते योगी सरकार ने एसआइटी को दस दिनों का और समय दे दिया है। अब एसआइटी इस बेहद गंभीर मामले की जांच 17 दिनों में पूरी करेगी।

19 वर्षीय दलित युवती से गैंगरेप और हत्‍या के अलावा अन्‍य बिन्‍दुओं पर जांच कर रही एसआइटी ने सीएम योगी के निर्देशों के बाद 30 सितंबर को अपनी जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को कहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर विशेष जांच दल को मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देने के समय को दस दिन बढ़ा दिया गया है। इस बारे में पूछने पर अवनीश अवस्‍थी ने मीडिया को बताया कि अतिरिक्‍त समय दिए जाने का एक ही कारण है और वह यह, कि अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

बताते चलें कि हाथरस में दलित युवती से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी मौत और शव को आधी रात जलाने के बाद मचे सियासी घमासान के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए बीती 30 सितंबर को एसआइटी का गठन किया था। उस वक्त उसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए सात दिन का समय दिया गया था। यह अवधि आज समाप्त हो रही है। मामले की जांच कर रही तीन सदस्यीय एसआइटी के अध्‍यक्ष सचिव गृह भगवान स्वरूप हैं। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश व सेनानायक,पीएसी आगरा, पूनम सदस्य के तौर पर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने हाथरस गैंगरेप केस में गठित की SIT, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस