हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बेटी के लिए सरकार से मांगा इंसाफ, कहा दोषियों के लिए फांसी से कम कोई सजा नहीं

हाथरस गैंगरेप पीड़िता
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। हाथरस की गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने अपनी बेटी के लिए सरकार से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को फांसी से कम सजा कुछ भी नहीं होनी चाहिए।

पिता का कहना है कि आरोपियों को किसी चीज का डर नहीं है, इसलिए उन्होंने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। जो उनकी बेटी ने झेला है ऐसी परिस्थिति किसी और लड़की को न झेलनी पड़े इसलिए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की शिकार गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम

बता दें कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें उसके गले के पीछे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। पहले युवती को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनकी 19 वर्षीय बेटी पशुओं का चारा लेने के लिए खेत गई थी। इसी दौरान संदीप, लवकुश, रामू और रवि ने उसके साथ हैवानियत की। फिर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया था। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो चारों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने एक-एक करके वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गुनाहगारों के लिए कि सख्‍त से सख्‍त सजा की मांग, कहा यूपी में हद से ज्‍यादा बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था