सीबीआइ ने संभाला हाथरस कांड की जांच का जिम्‍मा, योगी सरकार ने की थी सिफारिश

हाथरस सीबीआइ जांच
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/हाथरस। हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप व हत्‍या के सनसनीखेज मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) करेगी। एजेंसी ने 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में जांच का जिम्मा शनिवार को संभाल लिया है।

घटना के बाद हंगामा मचने पर योगी सरकार ने एसआइटी का गठन किया था। जिसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन, बीते दिनों दस दिनों का और समय दिया गया है।

संबंधित खबर- सात नहीं अब 17 दिन में SIT करेगी हाथरस कांड की जांच पूरी, सरकार ने दिए और दस दिन

वहीं दलित युवती के परिवार व विपक्ष के एसआइटी जांच से संतुष्‍ट  नहीं होने पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश की थी।

योगी सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट से भी यूपी सरकार ने अपील की थी कि मामले की जांच सीबीआइ से अपनी निगरानी में कराई जाए।

संबंधित खबर- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

पीड़िता को रीढ़ की हड्डी में चोट और लकवा जैसी गंभीर स्थिति में बीते महीने सोमवार को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबर- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

वहीं मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई करेगी। यूपी प्रशासन पर आरोप है कि पीड़िता का शव उसके परिवार की बिना अनुमति के आधी रात बाद जला दिया गया। अंतिम संस्कार के वक्‍त परिवार के सदस्यों को बंद कर दिया गया था।

संबंधित खबर- प्रियंका ने की DM हाथरस को बर्खास्‍त कर मामले में भूमिका के जांच की मांग, पूछा पीड़ित परिवार के साथ सबसे बुरा बर्ताव करने वाले को कौन बचा रहा