FIR दर्ज कर, युवती के साथ हैवानियत व हत्‍या की जांच करने हाथरस पहुंची सीबीआइ की टीम

हाई कोर्ट की निगरानी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/हाथरस। हाथरस में दलित युवती से हुई हैवानियत और हत्‍या के मामले में जांच के लिए रविवार को सीबीआइ की टीम हाथरस पहुंच गयी है। टीम ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आज हाथरस में अधिकारियों से मुलाकात की। उसके बाद चंदपा कोतवाली पहुंची। सीओ सादाबाद से काफी देर तक मंत्रणा हुई। सूत्र बताते हैं कि टीम में करीब 15 लोग हैं। यह टीम फोरेसिंक टीम के अधिकारियों के साथ रहेगी।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

प्रदेश सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीआइ ने गाजियाबाद में अपने यहां मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार की दोपहर तीन बजे टीम हाथरस पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, “क्‍यों आधी रात जलाया हाथरस पीड़िता का शव, बाबरी केस, कोरोना और भीम आर्मी का भी किया जिक्र”

टीम में पांच अधिकारी फिलहाल हाथरस आए हैं। पहले तीन और बाद में दो अधिकारी हाथरस पहुंचे। टीम के अधिकारियों ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। उसके बाद टीम चंदपा कोतवाली पहुंच गई। बाद में सीओ सादाबाद के ऑफिस में बैठकर टीम ने घंटों तक मुकदमे से संबंधित जानकारी हासिल की। यहां चंदपा कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीओ सादाबाद कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि टीम को 15 दिन में जांच पूरी करनी है।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग