भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या साढ़े 70 लाख के पार, अब तक एक लाख आठ हजार 334 लोगों की मौत

कोरोना वायरस
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। रविवार को कोरोना संक्रमितों कुल संख्‍या एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए साढ़े 70 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है, जबकि मरने वालों की कुल संख्‍या भी बढ़कर एक लाख आठ हजार के पार जा पहुंची है।

आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित 74,383 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने के चलते 918 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें- #Unite2FightCorona: प्रधानमंत्री मोदी की जनता से अपील, “आइए, कोरोना से लड़ने के लिए हों एकजुट”

इस नए आंकड़े के साथ ही देश में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,53,807 तक जा पहुंची है, हालांकि इनमें से  60,77,977 लोग ठीक व विस्थापित हो चुके हैं, जबकि 1,08,334 मरीजों की मौत हुई है।

सक्रिय मरीजों में से 61 प्रतिशत…

सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में रिकवरी मामलों की संख्या भी 60 लाख से ज्‍यादा हो गई है। सक्रिय मरीजों में से 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में हैं और कुल रिकवरी मामलों के 54.3 प्रतिशत भी इन पांच राज्यों में रिकॉर्ड किए गए हैं।

8,68,77,242 सैंपल अब तक टेस्ट किए जा चुके

इसके अलावा रविवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कुल 8,68,77,242 सैंपल अब तक टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 10,78,544 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, ठीक होने वालों की संख्‍या साबित कर रही कोरोना रोकने की रणनीति सफल