गोंडा: रामजानकी मंदिर परिसर में पुजारी को दबंगों ने मारी गोली, लखनऊ में कराया गया भर्ती, जमीन विवाद की बात आयी सामने

पुजारी को गोली
गोली लगने से घायल पुजारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/गोंडा। गोंडा जिले इटियाथोक इलाके में स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में दबंगों ने पुजारी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पुजारी को जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्‍हें लखनऊ के केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल घायल पुजारी का केजीएमयू में उपचार चल रहा है। पुजारी को गोली मारे जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। गांववालो के गुस्‍से को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। घटना के पीछे जमीन विवाद की वजह सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इटियाथोक के तिर्रे मनोरमा गांव स्थित राम जानकारी मंदिर में महंत सीताराम दास व छोटे बाबा उर्फ सम्राट दास पूजा पाठ करते हैं। मंदिर की करीब सौ बीघा जमीन को लेकर गांव के ही दबंगों से उनका विवाद चल रहा था। जिसको लेकर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया चुका था।

कहा जा रहा है कि कल रात सम्राट दास मंदिर परिसर में ही सो रहे थे, तभी दबंगों ने उन्‍हें सीने पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्‍काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मंदिर परिसर में पुजारी को गोली मारने की सनसीखेज घटना का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में स्‍थानीय इटियाथोक पुलिस के अलावा एसपी गोंडा समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल पुजारी को जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्‍टरों ने बेहतर उपचार के लिए सम्राट दास को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- पत्‍नियों में झगड़ा होने पर पुरोहित ने ही बंथरा में की थी पहली पत्‍नी की हत्‍या, पुलिस को सुनाई थी मंदिर में लूटपाट की झूठी कहानी, गिरफ्तार

रविवार को एसपी गोंडा ने मीडिया को बताया कि सम्राट दास को पुलिस ने केजीएमयू में भर्ती कराने के साथ ही उनकी शिकायत पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी करते हुए उससे पूछताछ की है, जबकि दो अन्‍य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मंदिर परिसर में महिला की हत्‍या के बाद बेती गांव पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा, योगीराज में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं

एसपी गोंडा के अनुसार शुरूआती जांच में सामने आया है कि हत्‍या के प्रयास में आरोपित बनाए गए लोगों से पुजारी का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में पहले भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस आगे जांच कर रही है, जो भी इस मामले में दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।