कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुख्‍यमंत्री से की मुलाकता, पत्‍नी ने कहा CM ने दिया न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन

कमलेश तिवारी की पत्नी
सीएम से मुलाकात करते कमलेश तिवारी के परिजन। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी की हत्‍या के बाद से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की बात पर अड़े परिजनों ने रविवार को सीएम के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर उनसे मुलाकात की। परिवारवालों के सामने ही सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह से मामले के संबंध में अपडेट लेते हुए आवश्‍यक निर्देश दिए।

संबंधित खबर- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्‍या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्‍बे में मौत का सामान

सीएम से मिलने के बाद कमलेश की पत्‍नी किरण तिवारी ने मीडिया से  कहा कि उन लोगों ने मुख्‍यमंत्री से न्‍याय की मांग की है, जिसपर मुख्‍यमंत्री ने न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन दिया है। इसके साथ ही परिवारवालों ने हत्‍यारों को मौत की सजा दिलाने की भी सीएम के सामने बात रखी। जिसपर भी मुख्‍यमंत्री ने सजा दिलाने की बात कही है।

संबंधित खबर- कमलेश तिवारी की हत्‍या को मुख्‍यमंत्री ने बताया दहशत पैदा करने की शरारत, कहा ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचल देंगे

मुख्‍यमंत्री से मिलने वालों में पत्‍नी के अलावा कमलेश तिवारी की मां दो बेटे भी शामिल थे। परिवारवालों  ने 11 सूत्रीय मांग पत्र आज सीएम को सौंपा। सीएम से मुलाकात कराने के बाद पुलिस परिवारवालों को लेकर सीतापुर के लिए रवाना हो गयी। मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर परिजनों को मीडियाकर्मियों से बात करने नहीं दी गयी। हालांकि सीतापुर पहुंचने के बाद पत्‍नी ने जरूर मीडिया से संक्षिप्‍त बात की। वहीं हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्‍ता राजेश मानी त्रिपाठी ने मीडिया से  कहा कि सरकार ने उनकी सभी मांगे मान ली है। आरोपितों को पकड़ने में पुलिस की भूमिका सराहनीय है।

संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्‍यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात

बताते चलें कि कमलेश तिवारी के शव का पोस्‍टमॉर्टम होने के बाद शनिवार को सीतापुर में परिजन इस बात पर अड़ गए थे मुख्‍यमंत्री के आने के बाद ही अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। हालांकि सीतापुर पहुचें कमिश्‍नर मुकेश मेश्राम व आइजी एसके भगत ने काफी मशक्‍कत के बाद लखनऊ शहर में आवास, बेटे को नौकरी, आर्थिक सहायता, परिजनों को सुरक्षा, असलहे के लाइसेंस, दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई,  मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच समेत नौ सूत्रीय मांगों को मानते हुए अंतिम संस्‍कार कराने में सफलता पायी थी। वहीं आज अपनी मांगों को बढ़ाते हुए परिजनों ने कमलेश तिवारी की शहर में प्रतिमा लगवाने के साथ ही खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग करने की मांग की।

संबंधित खबर- कमलेश तिवारी की हत्‍या को मुख्‍यमंत्री ने बताया दहशत पैदा करने की शरारत, कहा ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचल देंगे