पुलिस वीक की शुरूआत में बोले DGP जनता के साथ अच्‍छा हो पुलिस का व्‍यवहार, देखें तस्‍वीरें

रैतिक परेड लखनऊ

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आए दिन प्रदेश भर से जनता के साथ पुलिस कर्मियों के र्दुव्‍यवहार की शिकायत आने पर आज डीजीपी ओपी सिंह ने भी माना है कि पुलिस को जनता का विश्‍वास जीतने के लिए उसके साथ अच्‍छा व्‍यवहार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बेहतरीन पुलिस अफसर ही नहीं अच्‍छे गायक भी है UP के नए DGP, देखें वीडियो

रैतिक परेड लखनऊ

डीजीपी मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस वीक के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में पहुंचे थे। पुलिस महानिदेशक ने यूपी पुलिस की बात करते हुए कहा कि यूपी पुलिस दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस बल है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों के कारण हमारी छवि धूमिल हुई है, लेकिन कई ने पुलिस का सम्मान भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की छवि और सुधारने की जरूरत है।

रैतिक परेड लखनऊ

उपलब्धियां भी गिनाईं

इस दौरान यूपी पुलिस की उपलब्धियां गिनाते हुए ओपी सिंह ने कहा कि एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में 95 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अपराधियों के साथ मुठभेड़ में 48 अपराधी मारे गए, जबकि 366 घायल हुए हैं। मुठभेड़ में हमारे चार जवान भी शहीद हुए हैं, वहीं 292 घायल हुए हैं।

रैतिक परेड लखनऊ

यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण कर बोले नवागत DGP, प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा की भावना देना है प्राथमिकता

कानून हाथ में लेने वालों से सख्‍ती से निपटेगी पुलिस

सोमवार को भारत बंद के दौरान खासकर पश्चिमी यूपी में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में उन्‍होंने कहा कि भारत बंद पर भड़की हिंसा पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। मेरठ और आगरा जोन पर हमारी विशेष नजर है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई कर लोगों को शांत किया। उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

रैतिक परेड लखनऊ

यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान, देंखे तस्‍वीरें

वहीं आयोजित रैतिक परेड में इससे पहले डीजीपी ओपी सिंह का प्रोटोकॉल के तहत स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस विभाग के कई दलों ने परेड में हिस्सा लिया। नवगठित एडीआरएफ ने परेड में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। रैतिक परेड में पहली बार डीजीपी ने परेड की सलामी ली।

रैतिक परेड लखनऊ

पुलिस अफसर और कर्मियों को किया सम्‍मानित

इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने 67 पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही सभी को बधाई दी। इन सभी को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर घोषित किए गए दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिए गए। वहीं दूसरी ओर आज लखनऊ पुलिस लाइन का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। बैंड-बाजे की धुन पर पुलिस बलों के कदमताल का नजारा देख हर कोई मंत्र मुग्‍ध हो गया।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यालय का निरीक्षण करने पहुंचे DGP ने कहा ATS को बनाया जाएगा और पॉवरफुल