आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे के पुलिस मुखिया की कमान संभालने के बाद आज पहली बार डीजीपी ओपी सिंह अमौसी के पास स्थित एटीएस के मुख्यालय परिसर का भ्रमण करने पहुंचे। अपने करीब एक घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) के नवनिर्मित हास्टल समेत एडमिन ब्लाक, नियंत्रण कक्ष, ट्रेनिंग हाल, क्लास रूम, लाइब्रेरी तथा टेक्निकल सेल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवाद केवल राष्ट्रीय ही नही अंतर्राष्ट्रीय समस्या है जिसमे नित नए तरीकों से आतंकवादी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिनसे निपटने के लिए हमें भी अपनी दक्षता में निरन्तर वृद्धि करनी होगी।
यह भी पढ़ें- मुंबई सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपित को ATS ने बिजनौर से किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए प्रदेश शासन द्वारा एटीएस को और शक्तिशाली बनाने की दिशा में एटीएस के पदो में वृद्वि, वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी, आधुनिक शस्त्र व अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण प्रदान किये जा रहे हैं।
इस दौरान एटीएस के अफसरों को नसीहत देने के साथ ही डीजीपी ने एटीएस की कार्यशैली आइजी एटीएस असीम अरुण समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा की व एटीएस की विशेषज्ञता की सराहना करते हुए एटीएस को अच्छा काम करने के लिए बधाई भी दी। साथ ही एटीएस मुख्यालय के स्पॉट परिसर में चल रहे प्रशिक्षण का डेमो देखकर पुलिस डीजीपी ने उसी तरह से जनपदीय पुलिस को भी प्रशिक्षित कराए जाने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार
डीजीपी के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी, दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डीके पुरी, पुलिस उपाधीक्षक हृदेश कठेरिया समेत एटीएस के अन्य अफसर भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा सेना में भर्ती के नाम पर दलाली करने वाला नेपाली नागरिक