कोर्ट से मिली यूपी ATS को आतंकी मिन्हाज और मसीरुद्दीन की 14 दिन की रिमांड

अलकायदा के आतंकी
आतंकियों के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुलिस। (फोटो आरयू)

आरयू ब्‍यूरो,लखनऊ। एटीएस ने रविवार को पकड़े गए दोनों आतंकियों को सोमवार को लखनऊ की एडीजे कोर्ट में पेश किया। कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में लाए गए अलकायदा से जुड़े मिन्हाज और मसीरुद्दीन की यूपी एटीएस को 14 दिन की रिमांड मिल गई है। माना जा रहा है कि 14 दिन में उत्तर प्रदेश एटीएस इनसे और राज उगलवाने के प्रयास में कामयाब होगी।

आज कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस ने दोनों आतंकियों को दिन में करीब 3:30 बजे कोर्ट में पेश किया। अलकायदा के आतंकी मिन्हाज और मसीरुदीन की सुरक्षा में एटीएस के साथ एसटीएफ के कमांडो भी लगाए गए थे। एटीएस ने कोर्ट के सामने दोनों को रिमांड पर लेने की मांग की। सुरनावाई के बाद कोर्ट ने मिन्हाज और मसीरुद्दीन को रिमांड पर देने की मांग स्वीकार कर ली। जिसके बाद ये दोनों मंगलवार सुबह दस बजे से उत्तर प्रदेश एटीएम की 14 दिन की रिमांड पर रहेंगे।

रविवार को पकड़े गए मिन्हाज और मसीरुद्दीन ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं। जिनके आधार पर कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही। बताया जा रहा है कि एटीएस ने आतंकियों के पास यूपी के कई शहरों के नक्शे बरामद किए हैं। इसमें कई धार्मिक स्‍थलों के नक्शे भी बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के निशाने पर अयोध्या समेत यूपी के कई बड़े शहर थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकी मानव बम बनकर हमला करने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ATS ने घरों से दबोचे अलकायदा के दो आतंकी, भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद, 15 अगस्‍त से पहले UP दहलाने की कर रहे थे तैयारी

वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, कमिश्नरेट की सीमावर्ती थानों को खासकर अलर्ट किया गया है। इन थाना क्षेत्रों पर हर आने-जाने वाले वाहनों व यात्रियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है। इलाके में रात में गश्त बढ़ा दें। होटलों व लॉज में ठहरने वालों का ब्योरा जुटा लें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का संदेह हो तो तत्काल संबंधित से पूछताछ कर उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। इसके अलावा आने वाले त्योहारों को देखते हुए भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया-OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार की गाइडलाइंस जारी, Facebook, WhatsApp व ट्विटर से लेकर नेटफ्लिक्स-अमेजन तक के लिए बनें नियम