रोहिंग्या व टेरर फंडिंग मामले में UP ATS की कई जिलों में छापेमारी

टेरर फंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कॉड ने बुधवार को संतकबीरनगर, गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में रोहिंग्या और टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग और रोहिग्या के मामले में यूपी एटीएस आज यूपी के पांच जिलों में छापेमारी की है।

एटीएस की टीम ने संतकबीरनगर से अवैध तरीके से भारत में रह रहे म्‍यांमार निवासी अजीजुलहक को गिरफ्तार किया है। अजीजुलहक करीब 19 सालों से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था। एटीएस ने इसके पास से अवैध तरीके से बनाए गए भारतीय कागजात भी बरामद किए हैं।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि एटीएस ने खलीलाबाद के मोती नगर में रहने वाले अब्दुल मन्नान और दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों समेत चार अन्य लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले यूपी एटीएस की टीम ने गोरखपुर के गोलघर स्थित एक प्लाजा में नईम एंड संस पर छापा मारा था। इस दौरान एटीएस की टीम ने दुकान के मालिक से पूछताछ भी की। एटीएस की टीम इस दुकान पर पहले भी छापा मार चुकी है।

यह भी पढ़ें- ATS ने ढाई लाख रुपए की जाली नोट के साथ युवक को दबोचा, दो हजार व पांच सौ की नोट बरामद

बता दें कि साल 2018 में नईम एंड संस पर एटीएमस की चीम ने छापा मारा था। इस दौरान देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में नईम के बेटे नसीम और नईम अरशद को हिरासत में ले लिया था। इस दौरान 50 लाख रुपये तक कैश भी बरामद किए गए थे।

यह भी पढ़ें- चौक के सर्राफा कारोबारी के घर व शोरूम सहित कई जगहों पर आयकर की छापेमारी, लेनदेन से जुड़ें खंगाले दस्‍तावेज