चौक के सर्राफा कारोबारी के घर व शोरूम सहित कई जगहों पर आयकर की छापेमारी, लेनदेन से जुड़ें खंगाले दस्‍तावेज

सर्राफा कारोबारी
शोरूम के बाहर मौजूद पुलिस। फोटो आरयू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर ने भारी पुलिस बल के साथ चौक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के चार ठिकानों पर छापेमारी कर शाम तक लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। आयकर विभाग ने दो घंटे की जांच के बाद भी खुलासा नहीं किया कि सर्राफा के ठिकानों पर किस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया।

आज दिन में आयकर विभाग की चार अलग-अलग टीमें पुलिस बल के साथ चौक के बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के ठिकानों पर पहुंची और जांच शुरू की। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कैलाश चंद जैन के चौक स्थित आदेश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के दो शोरूम और उनके दोनों के आवासों पर अधिकारियों की टीम दोपहर एक बजे पहुंची थी। आयकर की टीम ने दोनों शोरूम के साथ चौक के दो घरों में आयकर विभाग की टीम ने लेनदेन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। विभाग को अब तक सर्वे में कई गड़बड़ी होने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक प्रमुख DK शिवकुमार व उनके भाई के 15 ठिकानों पर CBI का छापा, कांग्रेस ने कहा, सरकार की कठपुतली हमें नहीं रोक सकती

आयकर के सर्वे की कार्रवाई शुरू होते ही चौक सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। कई कारोबारी अपने शोरूम बंद करके चले गए। वहीं, चौक सर्राफा एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि व्यापारियों की ओर से आयकर टीम से संपर्क किया गया था। हालांकि, आयकर विभाग ने इस बात की पुष्टि करने से इन्‍कार कर दिया है कि सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के आवास और शोरूम पर आयकर का छापा पड़ा या फिर सर्च की कार्रवाई हो रही है। देर शाम तक आयकर विभाग ने कई दस्तावेजों की पड़ताल पूरी कर ली थी। कारोबारियों से दस्तावेज को लेकर पूछताछ भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पवार को नोटिस पर चुनाव आयोग ने कहा, हमने सीबीडीटी को नहीं दिया कोई निर्देश