सोशल मीडिया सनसनी सीमा हैदर व सचिन को UP ATS ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

सीमा हैदर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/नोएडा। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची  सीमा हैदर को यूपी पुलिस की एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) ने आखिरकार हिरासत में ले लिया है। एटीएस की टीम हाल ही में सोशल मीडिया सनसनी बनी सीमा हैदर के साथ उसके पति सचिन और ससुर को भी पूछताछ के लिए ले गई है। एटीएस के साथ यूपी पुलिस की टीम भी सोमवार को सचिन के घर में सादी वर्दी में पहुंची थी। सीमा व सचिन की कथित प्रेम कहानी को लेकर लोग सवाल उठा रहे थे। अधिकतर लोग इनकी बातों को हजम ही नहीं कर पर रहें हैं।

वहीं आज एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा, सचिन व सचिन के पिता को हिरासत में लिया है। व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों व संदेहों के आधार पर सीमा हैदर से एटीएस गहनता से रात तक पूछताछ कर रही थी। सीमा के आईडी कार्ड भी हाई कमीशन भेजे गए हैं।

सामने आई जानकारी के अनुसार सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं और उसका भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है। ऐसे में सीमा की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने भी सीमा के खिलाफ इनपुट दिए है। संभावना है कि सीमा हैदर को अधिक पूछताछ के लिए लखनऊ एटीएस मुख्यालय लाया जाएगा।

एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है। उनके बयानों को और अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई कराया जाएगा। एटीएस की टीम नए सिरे से केस की तफ्तीश कर सीमा और सचिन के आधिकारिक बयान दर्ज करेगी।

साथ ही ऐसी जानकारी है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ एटीएस इस बात को खंगालने में लगी है कि सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल और फिर भारत आने तक रास्ते का पूरा नेटवर्क क्या है। इस दौरान किन मोबाइल नंबर को यूज किया, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- UP ATS ने आठ संदिग्‍ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, नेटवर्क फैलाने के लिए कर रहे थे काम

वही सचिन के घर के आसपास मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि सीमा-सचिन को पुलिस इतनी खामोशी से अपने संग ले गई कि घर के बाहर खड़े तमाम पत्रकारों को भी खबर क नहीं लगी। सीमा और सचिन को ले जाने के बाद से घर के लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं और किसी से भी कोई बात नहीं कर रहा है।

बता दें कि सीमा और सचिन के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं। उनके साथ उसके चारों बच्चे भी आए। सभी रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रह रहे थे। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली तो ग्रेटर नोएडा पुलिस घर पहुंच गई, लेकिन सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई था।

यह भी पढ़ें- रोहिंग्या व टेरर फंडिंग मामले में UP ATS की कई जिलों में छापेमारी